Hindi, asked by Vamsi9386, 8 months ago

अपने राज्य के किसी एक जलप्रपात का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by coolthakursaini36
2

Answer:

Explanation:

हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है। इसके पहाड़ों पर पड़ी बर्फ, लंबे-लंबे देवदार के पेड़ इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे जलप्रपात हैं। उन सब में मुझे मणिकरण कुल्लू का जलप्रपात बहुत ही प्रिय लगता है। ऊपर पहाड़ से गिरता पानी जिस की बूंदे चारों और वर्षा के रूप में गिरती हैं जो गर्मी के दिनों में बहुत ही आनंददायक होती हैं। चारों तरफ देवदार के लंबे लंबे पेड़ जिसमें झरने से होकर बहती ठंडी हवा दिल को आनंद देती है।

मणिकरण के जलप्रपात को देखने के लिए देश विदेश से सैलानी आते हैं।यहां का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है।

Similar questions