Hindi, asked by irumkaleem78, 8 months ago

अपनी रचना प्रकाशित करवाने के लिए समाचार पत्र के संपादक को पत्र ​

Answers

Answered by kovidhkapoor5
16

Explanation:

सेवा में,

सम्पादक,

....................(प्रकाशक का नाम)

.....................(पता)।

महोदय,

आपके प्रतिष्ठित प्रकाशन के माध्यन से मै अपनी रचना ’भ्रष्टाचार: देश की दुर्दशा का प्रमुख कारण’ प्रकाशित करवाना चाहता हूँ।

सरकार का हर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है। कोई विभाग ऐसा नहीं है, जहाँ बिना लेन-देन के कोई काम कराया जा सके। ऊँचे स्तर पर तो इसका और भी भयंकर स्वरूप् है। टू-जी घोटाला, खनन घोटाला, काॅमन वेल्थ घोटाला जैसे न जाने कितने घोटाले इस देश के गरीबों के हक के पैसों को लूट रहे है। मैने अपनी रचना में इन सभी मुद्दो और तथ्यों पर बेबाक और तथ्यपरक विचार रखा है।

मै अपनी रचना की कुछ झालकियाँ पत्र के साथ संलगन कर रहा हूँ। आशा है इसका विश्लेषण करने के बाद आप पूरी रचना को प्रकाशित करने का विचार करेंगे।

भवदीय

दिनांक:................. नाम.....................

पता .....................।

Answered by tanejakca
5
सम्पादक जी ,
मैं आपकी प्रकाशित तरीक़ा का नियमित पाठक हूँ । मेने आजकल कोविद-१९ में लोगों की मनस्थिति को मजबूत बनाऐ रखने के लिये बहुत आवश्यक है कृपा करके इसे छापने का आदेश पारित कर के सबका भला करने में सहयोग दे
यह लेख किसी जाती धर्म के पक्ष या विपक्ष में नहीं केवल लोगों के लगातार घर में रहने से मानसिक
संतुलन बनाये रखने में सहायक है
नमस्कार जी
Similar questions