Hindi, asked by deepti07011974, 5 days ago

अपनों से बिछड़ने पर कविता लिखिए
8-10 lines.​

Answers

Answered by ToxicSuparv
0

दोस्तों अपनों से बिछड़ने का दर्द बहोत से लोगो को पता होगा की जब कोई अपना हमसे दूर चला जाता है तो हमें केसा लगता है, रात भर नींद नहीं आती, आँखे बंद करें तो सिर्फ उसी शख्स के सपने सामने आते है और खोले तो उसी इंसान के ख्याल दिमाग में आते है, इसी लिए आपके दर्द को समझते हुए हम आज आप सब के लिए अपनों से बिछड़ने की शायरी | बिछड़ना शायरी लेकर आये है।

Answered by Sly01
2

सब कुछ हो गया पराया पराया।

तेरा आना किसी को ना भाया।

मम्मी बोले हाथ धोए।

घर से बाहर कहीं ना जाए।

सखा सहेली सब भूल जाए।

स्कूल की टीचर की याद सताए।

नानी का घर हमें बुलाए।

शोपिंग के लिए मन ललचाए।

बर्थडे फीका फीका पड़ जाए।

ओ कोरोना तू बता हम छोटे छोटे बच्चे कैसे अपना दिल बहलाए।

तेरा भय इतना सताए।

कोरोना तुझसे नहीं डरते हम।

हममें है तुझसे लड़ने का दम।

सोशल डिसटेंसिंग निभाएंगे।

गुड सिटिज़न बनकर दिखाएंगे।

सरकार के रूल्स अपनाएंगे।

घर मे बैठकर तुझे हराएंगे

और फिर अपना जीवन खुशहाल बनाएंगे ।

Similar questions