Hindi, asked by subhambaral, 1 year ago

अपने स्कूल के बारे में अपने नाना को पत्र लिखें​

Answers

Answered by akashdangi100
4

10,सुखनिवास

लक्ष्मीनगर ,

बरेली (उत्तर प्रदेश),

aadarniya nana ji

कल aapka पत्र मिला । aapko यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मुझे मेरी पसंद के अनुसार "ज्ञानदीप विद्यालय"में प्रवेश प्राप्त हो गया है। मेरे विद्यालय में लगभग 30- 35 कमरें है। मेरे विद्यालय का प्रांगण बहुत बड़ा है । यहां की प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय अत्यंत समृद्ध है । हमारे विद्यालय की प्रयोगशाला आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त हैं । हमारे यहां सभी शिक्षक अपने-अपने विषय में निपुण है तथा हमारे प्रधानाचार्य भी बहुत विद्वान और अनुशासन प्रिय व्यक्ति है । मेरा विद्यालय ज्ञानवर्धक होने के साथ-साथ हरियाली से आच्छादित मनोरम स्थल भी है । यहां का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी तथा शिक्षा से ओतप्रोत है । मुझे प्रतीत होता है कि ऐसे माहौल में मेरा अभूतपूर्व ज्ञानवर्धन होगा । आशा करता हूं कि aap से निकट भविष्य में शीघ्र मुलाक़ात होगी । तब aapko मेरा विद्यालय देखने का अवसर मिलेगा । प्रतीक्षारत----

aapka

name

Similar questions