Hindi, asked by jenil1312, 5 months ago

अपने स्कूल की किसी समस्या के बारे में प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by palakag1976
19

Answer:

महोदय, सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा नौवीं का छात्र हूं। पिछले कुछ सालों में विद्यालय के अंदर साफ सफाई की व्यवस्था उचित नहीं हो रही है। हम लोग इस समस्या की शिकायत अपने कक्षा के अध्यापक से भी कर चुके हैं।

Explanation:

may this answer help you

Answered by rayyan6899
24

Answer:

सेवा में,

श्री प्रधानाचार्य जी,

हैप्पी टाइम पब्लिक स्कूल,

भजनपुरा, दिल्ली-110053

विषय: वर्दी एवं पुस्तक खरीदने में असमर्थ

मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी की मासिक आय बहुत थोड़ी है। घर में हम 3 भाई बहन है। घर का सामान्य खर्च भी बड़ी कठिनाई से चलता है। इस कारण पिताजी मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने में असमर्थ है।

अत: आप छात्र निधि से मुझे वर्दी और पुस्तकें दिलाने की व्यवस्था कर दें | मैं अपनी श्रेणी में सदा प्रथम या द्वितीय रहता हूँ। कृपा के लिए आभारी रहूँगा।

अग्रिम धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(कक्षा 6)

दिनांक 10 दिसंबर 2020

Similar questions