Hindi, asked by sangitabhalla11, 4 months ago

अपनी स्कूल की प्रधानाचार्या को आधी छुट्टी का समय (break time) कम होने से आने वाली समस्याओं
को बताते हुए उसका समय बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
1

Answer:

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

..........विद्यालय

ज्योतिनगर, दिल्ली।

विषय-आधी छुट्टी का समय बढ़वाने के संबंध में।

महोदय

विनम्र निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय की ........ कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान आधी छुट्टी के दौरान मिलने वाले कम समय से उत्पन्न परेशानियों की आकृष्ट कराना चाहता हूँ। महोदया हमें आधी छुट्टी के लिए सिर्फ बीस मिनट का ही समय मिल पाता है जिसमें हम न ढ़ंग से खाना खा पाते हैं और ना ही खेल पाते हैं। जिसके हम सभी विद्यार्थियों प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हम अपने आप तरोताजा महसूस भी नहीं कर पाते हैं जिससे हमें मानसिक तनाव व शारीरिक ऊर्जा की कमी हो रही है

आपसे प्रार्थना है कि आप आधी छुट्टी का समय बढ़ाने की कृपा करें ताकि हम छात्र सही ढ़ंग से खाना खा सकें व कुछ देर खेलकर अपने आप को तरोताजा कर सकें। सकें।

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम.........

कक्षा ..........

रोल न: ..........

दिनांक

Similar questions