Hindi, asked by anirbanhdutta, 5 months ago

अपने स्कुल के प्रधानाचार्य को चार दिन
अवकास के लिए पत्र लिखिया.​

Answers

Answered by Anonymous
3

▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय,

डुमरिया घाट।

विषय : अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरे घर में चाचाजी की शादी है। मेरे पिता की पीढ़ी में यह अंतिम शादी है। अतएव इस समारोह में शामिल होने के लिए मुझे भी सपरिवार वहाँ जाना है। इस कारण मैं 5 नवंबर, 2011 से 9 नवंबर, 2011 तक विद्यालय आने में असमर्थ हूँ। अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है कि मुझे उपर्युक्त आठ दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगी।

4 नवंबर, 2011

आपकी आज्ञाकारिणी छात्रा

सुप्रिया नेहा

कक्षा : आठ - ब

▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

Answered by akumar879781
1

Answer:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय

डी ए वी पब्लिक स्कूल एच एफ सी बरौनी

Similar questions