Hindi, asked by jaya604, 4 months ago

अपने स्कूल के पुस्तकालय में हिन्दी की पत्र पत्रिकाएँ मँगवाने हेतु प्रधानाचार्य को एक अनुरोध पत्र लिखे ​

Answers

Answered by collectorsingh111
1

Answer:

. प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए जिसमें पुस्तकालय में कुछ और हिंदी पत्रिकाएँ मँगवाने के लिए निवेदन किया गया हो।

सेवा में

प्रधानाचार्य

……….. विद्यालय

……….. नई दिल्ली ।

विषय – पुस्तकालय में हिंदी पत्रिकाएँ मँगवाने हेतु।।

महाशय

निवेदन है कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय में ज्ञान-विज्ञान व खेल संबंधी हिंदी की पत्रिकाओं का अभाव है। यहाँ पर अंग्रेज़ी की अनेक पत्रिकाएँ आती हैं लेकिन कई बच्चे अंग्रेज़ी नहीं समझते। अतः आप से अनुरोध है कि पुस्तकालय में क्रिकेट सम्राट, प्रतियोगिता दर्पण, विज्ञान प्रगति, नंदन आदि हिंदी की पत्रिकाएँ नियमित रूप से मँगवाई जाएँ, ताकि अधिक से अधिक छात्र ज्ञान छात्र ज्ञान ग्रहण कर सकें। आशा है आप मेरी माँग पूरी करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

क ख ग

दिनांक

Similar questions