Hindi, asked by sabasadiq6674, 5 months ago

अपने स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह का लेखा-जोखा लिखें​

Answers

Answered by savithamf
0

Answer:

भारत के इतिहास में यह एक लाल रंग का पत्र था जब देश को 15 अगस्त 1947 को उसकी आजादी मिली थी। गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने में हमें सैकड़ों साल लग गए। देश के लोग हर साल इस त्योहार को बहुत धूमधाम और शो के साथ मनाते हैं। मुख्य कार्यक्रम नई दिल्ली के लाल किले में मनाया जाता है। इसके अलावा, यह त्योहार हर शहर और कस्बे, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में भी मनाया जाता है।

हमारा स्कूल भी हर साल इस त्योहार को मनाता है। इस साल के लिए, हमने पूरी तैयारी कर ली थी। सुबह हमारे स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय गीत (वन्दे मातरम) बजाते हुए एक बैंड के साथ कस्बे के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाला।

Similar questions