Hindi, asked by vanitawaghela123, 19 days ago

अपने स्कू ल में मन ए गए शहीद ददवस पर वृत् ांत तैय र कीदिए।​

Answers

Answered by shraddhasandeepshind
4

Answer:

जमशेदपुर, जासं। Shaheed Diwas 2021  बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को शहादत दिवस मनाया गया, जिसमें शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु याद किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि डा. श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के अध्यक्ष डा. एसके सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के महासचिव हरिबल्लभ सिंह आरसी उपस्थित थे।

सभा में सरदार भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरु की कुर्बानियों की चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। हरिबल्लभ सिंह आरसी ने सरदार भगत सिंह की देशभक्ति एवं उनके बलिदान की चर्चा करते हुए कहा कि आज आवश्यकता है छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद की भावना जगे, वे भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आगे आएं। डा. एसके सिंह ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भगत सिंह आज भी प्रत्येक युवक के हृदय में विद्यमान हैं , केवल उसे जगाने की आवश्यकता है । निदेशक डा. श्याम लाल पांडेय ने भगत सिंह से प्रेरणा एवं शक्ति ग्रहण कर ईमानदारी , सत्यता एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ें । नीलम कुमारी ने भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला।

सभा में प्राचार्य पूनम सिंह , उप प्राचार्य संगीता सिंह, राष्ट्र चिंतक धर्मचंद्र पोद्दार , अर्चना सिंह एवं विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। चंद्रकांत ने धन्यवाद ज्ञापन किया

Similar questions