Hindi, asked by kshitijmahajan09, 1 month ago

अपने स्कूल पिकनिक के बारे में अपने मित्र को पत्र लिखे।





pls hurry

Answers

Answered by satyesinghbisht667
0

Answer:

पिकनिक में जाने के लिए मित्र को एक पत्र लिखे- II

बाघमारा,

20 नवंबर, 2021

प्रिय राकेश,

आशा करता हूँ की तुम ठीक होंगे और तुम्हारे माता-पिता भी स्वस्थ्य होंगे। मैं यह अनुमान लगा सकता हूँ की तुम इस नए वर्ष को सेलिब्रेट करने का प्लान बना रहे होंगे। लेकिन मैं और मेरे दोस्तों ने मिलकर नए वर्ष पर जश्न मनाने का प्लान बना चुके है।

तो इस नए वर्ष का स्वागत करने के लिए हमने एक पिकनिक में जाने का प्लान बनाया है। उस दिन हम मैथन डैम जा रहे है। क्योंकि वहां जाकर हमे एक से बढ़कर एक चीजों को देखने को मिलेगा।

जिस डैम में हम जा रहे है वहां बिजली का उत्पादन होता है। जिसे की मैंने आज तक नहीं देखा है। वह एक अच्छा पर्यटक स्थल है वह हर दिन पर्यटक आते रहते है। वह फिल्मो और शार्ट फिल्मो की शूटिंग भी होती है। वह एक ऐसा जगह है जहाँ मानव-निर्मित और प्राकृतिक चीजों का संगम हो रहा है।

तो इस तरह के अच्छे जगह पर जाकर हम नए वर्ष का स्वागत करने का प्लान बनाया है। और आज मैं तुम्हे भी इस पिकनिक में जाने के लिए आमंत्रित कर रहा हूँ। यात्रा के लिए हमने एक बस किराय पर रखा है। यात्रा का भी भरपूर आनंद उठाया जा सके।

मुझे यह पूरी उम्मीद है की तुम नए वर्ष के शुभ अवसर पर हमारे साथ पिकनिक में शामिल होंगे।

तुम्हारा प्रिय मित्र

श्लोक

आप इस पत्र का फोटो भी प्राप्त कर सकते है।

Explanation:

it helps you

Similar questions