Hindi, asked by Devinathebest, 9 months ago

अपने स्वास्थ्य की सूचना देते हुए पिता जी को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by theSNIPERgirl
10

Answer:

राजपूत छात्रावास

राजकीय इंटर कॉलेज , दिल्ली दिनांक 18 जुलाई 2017

प्रिय पिताजी ,

सादर चरण स्पर्श।

आपकी कृपा से में यहां आनंद से हूँ। यहां के सभी नवीन साथी बड़े ही मिलनसार हैं। छात्रावास के अध्यक्ष भी बड़े ही अच्छे स्वभाव के हैं। यह हम लोगों का सौभाग्य है की हमें उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। यहां पर भी मुझे घर के सामान सभी साधन उपलब्ध हैं। किन्तु छोटे भाई अनंत की याद मुझे हमेशा सताती रहती है।

माताजी को एवं प्रिय दादी को मेरा चरण स्पर्श व अनंत को मेरा प्यार। कृपया इसी प्रकार पत्र प्रेषित रहिये। आपका आज्ञाकारी पुत्र

नवीन शुक्ला

कक्षा 10

Hope it helps dear !! ❤️

mark the answer as brainliest please!!

Similar questions