Hindi, asked by jishan60, 11 months ago

अपने स्वास्थ्य की सुचना देते हुए पिता जी को प्राथना पत्र​

Answers

Answered by shishir303
40

       पुत्र का पिता को अपने स्वास्थ्य की सूचना देते हुये पत्र

                                                                                       दिनाांक–3 जून 2019

पूजनीय पिताजी

                       सादर चरण स्पर्श

आपका पत्र प्राप्त हुआ आपकी कुशलता का समाचार जानकर अति प्रसन्नता हुईर। आपने मेरी कुशलता के विषय में पूछा तो मैं यहां पर अभी कुशल पूर्वक हूं। हां गत सप्ताह मुझे हल्का सा बुखार आ गया था पर मैंने जरूरी दवा ले ली थी इस कारण एक दिन में ही मेरा बुखार ठीक हो गया। मैं अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत हूं आप निश्चिंत रहिए। हॉस्टल के वार्डन बेहद सज्जन व्यक्ति हैं और हमारा पूरा ध्यान रखते हैं। मेरी पढ़ाई भी भली-भांति चल रही है।

मां को चरण स्पर्श और छोटी बहन को स्नेह।

आपका पुत्र

अंकित


simratnirmaan15: nice
Answered by Bhavish94
9

Answer:

राजपूत छात्रावास

राजकीय इंटर कॉलेज , दिल्ली

दिनाांक–3 जून 2021

प्रिय पिताजी ,

सादर चरण स्पर्श।

आपकी कृपा से में यहां आनंद से हूँ। यहां के सभी नवीन साथी बड़े ही मिलनसार हैं। छात्रावास के अध्यक्ष भी बड़े ही अच्छे स्वभाव के हैं। यह हम लोगों का सौभाग्य है की हमें उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। यहां पर भी मुझे घर के सामान सभी साधन उपलब्ध हैं। किन्तु छोटे भाई अनंत की याद मुझे हमेशा सताती रहती है।

माताजी को एवं प्रिय दादी को मेरा चरण स्पर्श व अनंत को मेरा प्यार। कृपया इसी प्रकार पत्र प्रेषित रहिये। आपका आज्ञाकारी पुत्र

name of writer  (in hindi)

class of writer (in hindi)

Similar questions