Hindi, asked by akshatyadav91, 10 hours ago

अपने स्वभाव, अच्छाइयों, कमियों, पसंद-नापसंद के बारे में सोचते हुए एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by ajitdhanshri1234
3

Answer:

Explanation:

मैं एक अच्छा बालक हूँ। मैं सदैव बड़ों का कहना मानता हूँ। सबका आदर करता हूँ। मैं सदैव यह प्रयास करता हूँ कि सबकी सहायता करूँ और किसी को कष्ट न दूँ। समय पर पढ़ाई करता हूँ और अपने मित्रों की सहायता भी करता हूँ। मेरे अंदर भी कुछ कमियाँ हैं। मैं किसी की बात का जल्दी बुरा मान जाता हूँ। मैं कम खाता हूँ और अधिक बोलता हूँ। मुझे पढ़ना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है। खाने में दाल-चावल और पिज़्ज़ा अच्छा लगता है। दूध मैं रोज़ पीना पसंद करता हूँ। मुझे जिद्द करना पसंद नहीं है।

Similar questions