अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर मे क्या
सुझाव दिए है?
Answers
Answer:
मनुष्य को परिस्कार और आत्मुन्नती के प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए। निंदा करने वाले के जरिए ही हमें अपने परिस्कर अवसर मिलता है। अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर ने बताया है कि हमें अपने आस पास निंदक रखने चाहिए।ताकि वे हमारी त्रुटियां को बता सके। बास्तब में निंदक हमारे अच्छे हितेषी होते है। उनके द्वारा बताए गए त्रुटियों को दूर करके हम अपने स्वभाव को निर्मल बना सकते है।
hope this helps you!
प्रशन :- अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर नें क्या सुझाव दिए है ?
उत्तर :- अपने स्वभाव को निर्मल रखने के लिए कबीर नें बड़ा ही कारगर उपाय सुझाया है। कबीर ने कहा है कि हमें अपने आलोचक से कभी भी मुँह नहीं फेरना चाहिए। कबीर ने कहा है कि हो सके तो आलोचक को अपने आस पास ही रहने देने का प्रबंध कर दें। ऐसा होने से आलोचक हमारी कमियों को बताता रहेगा ताकि हम उन्हें दूर कर सकें। इससे हमारा स्वभाव निर्मल हो जाएगा।