Hindi, asked by Sonali1623, 19 days ago

अपनी सहेली के नाम एक प्रवास कथन के बारें में प‌‌त्र लिखिए

Answers

Answered by bhatiamona
0

अपनी सहेली के नाम एक प्रवास कथन के बारें में प‌‌त्र :

न्यू शिमला सेक्टर-1 ,

शिमला ,

171001 ,

हेल्लो रूचि ,

             हेल्लो रूचि , आशा करती हूँ  तुम भी ठीक होगी | मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है |  

इस पत्र के माध्यम से मैं बताना चाहती हूँ कि मैं शिमला शहर ससे दूसरे शहर प्रवास कर लिया है | मैं अब दिल्ली में रह रही हूँ | मेरे पिताजी का तबादला पिछले महीने हुआ | सब   इतना जल्दी में हुआ कि मुझे तुम्हें बताने का समय नहीं लगा | मेरे लिए अब यहाँ सब कुछ नया है | थोड़ा समय लगेगा पर अब शिमला में बताए हुए दिनों की बहुत याद आएगी |

तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारी सहेली ,

कविता शर्मा |

Similar questions