अपनी सहेली को पत्र लिखिए ईद की शुभकामनाएं देते हुए class 9
Answers
okokok...............
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 28 अप्रैल, 2023
प्रिय हमीदा
सस्नेह नमस्ते!
बहुत दिनों से न तो तुमने कोई फ़ोन किया और न ही कोई पत्र भेजा। क्या बात है, सब ख़ैरियत तो है? इन दिनों रमज़ान का महीना चल रहा है और जल्दी ही ईद आनेवाली है। मैं जानती हूँ, तुम इन दिनों रोज़ 'रोज़ा' रख रही होगी। शायद इसीलिए तुम मुझे भी भूल गई हो। मुझे पिछले साल की ईद की याद आ रही है। पिछले साल ईद पर मैं तुम्हारे साथ थी। कितना मज़ा आया था। तुम्हारी अम्मी ने जो सेंवइयाँ बनाई थीं, उनका स्वाद मैं आज भी नहीं भूली। इस साल तो मैं तुम्हारे पास नहीं आ सकती, पर तुम्हें मीठी-मीठी शुभकामनाएँ ज़रूर भेज रही हूँ, जिससे कि मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे जीवन में मिठास भर दें। अपने घर के सभी लोगों को मेरी और मेरे परिवार की ओर से ईद की शुभकामनाएँ देना। फुरसत मिले तो पत्र लिखना और फ़ोन भी करना।
शुभकामनाओं के साथ।
तुम्हारी सखी
क०ख०ग०
अधिक जानकारी
शैली की दृष्टि से पत्र दो प्रकार के होते हैं-
1. अनौपचारिक पत्र
2. औपचारिक पत्र ।
1. अनौपचारिक पत्र- जिन लोगों से हमारे व्यक्तिगत संबंध होते हैं, उन्हें जो पत्र लिखे जाते हैं, वे अनौपचारिक पत्र कहलाते हैं। इन पत्रों में व्यक्ति अपने मन की अनुभूतियों, भावनाओं, सुख-दुख की बातों आदि का उल्लेख करता है। अतः इन पत्रों को व्यक्तिगत पत्र भी कह सकते हैं।
2. औपचारिक पत्र-ये पत्र औपचारिक संदर्भों में लिखे जाते हैं। जिन लोगों के साथ इस तरह का पत्राचार किया जाता है, उनके साथ हमारे व्यक्तिगत संबंध नहीं होते। हम उन्हें जानते तक नहीं हैं। इन पत्रों में तथ्यों और सूचनाओं को अधिक महत्व दिया जाता है।