अपने सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर निमंत्रित करने वाला पत्र लिखो
Answers
सहेली को दीपावली की छुट्टियों में अपने घर पर आने का निमंत्रण देते हुए पत्र
दिनांक - 22 अगस्त 2019
प्रिय सखी श्रेया
सप्रेम स्नेह,
मैं यहां पर बहुत मजे में हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी मजे में होगी। श्रेया! पिछली दीवाली में मैं तुम्हारे घर आई थी और मैंने अपनी दीवाली की छुट्टियां तुम्हारे घर पर ही बिताईं थीं। सच में वो पल आज भी याद आते हैं, तुम्हारे संग दीपावली की छुट्टियों पर बिताये गये वो दिन अविस्मरणीय हैं। मैं उन पलों की पुनरावृत्ति करना चाहती हूँ, बस जगह अलग होगी। इस बार तुम्हारा घर नही मेरा घर होगा। मैं तुम्हें इस दीपावली पर तुम्हें अपने घर पर आमंत्रित करती हूँ। मै चाहती हूँ कि इस बार की दीपावली की छुट्टियाँ तुम मेरे साथ मेरे घर पर बिताओ और हम पिछली साल की तरह इन पलों का भी आनंद लें। अभी दीपावली में समय है, तुम अपनी सारी तैयारी कर लो। वापसी के पत्र में तुम अपने आने के कार्यक्रम के बारे लिख भेजना। आंटीजी और अंकलजी को नमस्ते कहना और छोटे भाई सोनू को ढेर सारा प्यार। तुम्हारे जवाब के इंतजार में.....
तुम्हारी सखी...
अर्पिता राठी
यमुना नगर (हरियाणा)
Explanation:
i think it is helpful for you.
please follow me and make me a brainlist