अपने सहपाठी से पत्र द्वारा अपने अनुभव साझा करें कि इस लॉकडाउन के समय में आप उसे कक्षा के अन्य मित्रों अपनी अध्यापकों और विद्यालय को कितना याद करते हैं
Answers
पहले मैं अपने सहपाठी का एड्रेस लिखूंगी उसके बाद उसका वह कहां पर रहती है उसके बाद तिथि एक लाइन छोड़ने के बाद सब्जेक्ट और उसके बाद डियर सहपाठी मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रही हूं क्योंकि इस पत्र द्वारा मैं आपको अपना अनुभव साझा करने की कोशिश करूंगी लॉकडाउन के समय में आप मैं और आप कक्षा के अन्य मित्रों की अपनी अध्यापिका और विद्यालय को कितना याद करते हैं मुझे उन लोगों की बहुत याद आ रही है पर लॉक डाउन की मजबूरी के कारण मैं आप लोगों से नहीं मिल पा रही मुझे आशा है कि आप भी मुझे और हमारे अन्य सहपाठियों को याद करती होंगी उसके बाद एक लाइन जोड़कर थैंक्यू फिर अपना नाम अपने सिग्नेचर फिर कोने में पेज के स्टैंड deardear anyone will not write you that what you will write in your application but I have helped you I have written whole application in this format you can read it and you can do as I have tell but please mark me brain list