Hindi, asked by yuvrajgzb1, 4 months ago

अपनी सखी को अपने जन्मदिन पर आने का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by deepika469462
5

Answer:

१० गली नम्बर १५

दयारामपुर रोहतक

दिनांक - २७/१/२०१९

प्रिय मित्र सुरेंद्र

सप्रेम नमस्ते

आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्नचित होंगे | तुम्हे यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अगले सप्ताह दिनांक -३/२/२०१९ को मेरा जन्मदिन है | इस अवसर पर मेरे माता पिता ने एक समारोह आयोजित किया है | मै तुम्हे इसमें भाग लेने के लिए अमांत्रित करता हूँ |

समारोह सायं ६ बजे मेरे घर पर आयोजित किया जायेगा |

कार्यक्रम इस प्रकार है -

केक करने का समय - सायं ६:१५

सांस्कृतिक कार्यक्रम - सायं ७ से ८:३० बजे तक

भोज - रात्रि ९ बजे से

आशा है तुम समय से पहले ही उपस्थित हो जाओगे अपनी बहन को भी साथ लाना

तुम्हारा मित्र

राजेश कुमार

Answered by kirank5303838
0

Explanation:

name()

address ()

मेरा सबसे अच्छा दोस्त,()

आशा है कि आप अपने जीवन में खुश रहेंगे। आपको यह सुनकर खुशी होगी कि एक सप्ताह के बाद, (तारीख) मेरा जन्मदिन आ रहा है। मैं आपको अपने छोटे भाई के साथ आमंत्रित कर रहा हूं। हम कई खेल खेलेंगे जैसे पासिंग तकिया आदि। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे जन्मदिन के जश्न के लिए तैयार होंगे। चाची और चाची को मेरा hii कहना।

आपका अपना ()

Similar questions