Hindi, asked by alkanikesh, 1 year ago

अपनी सखी।मित्र को पत्र लिखकर खान -पान संबंधी आदतें सुधारने का अनुरोध कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

अपने अपने मित्र को पत्र लिखकर खानपान संबंधी आदतें सुधारने के हेतु पत्र

प्रिय मोहन

मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तो भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि तुम दिन प्रतिदिन कमजोर होते जा रहे हो । इसका एक सबसे बड़ा कारण है तुम अपने खान-पान ठीक से नहीं खाते हो । मेरे तुम्हारे बारे में सुना है कि तुम स्वच्छ और स्वस्थ भोजन छोड़कर फास्ट फूड ज्यादा खाते हो । इसलिए मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बता रहा हूं कि तुम अपने खान-पान संबंधी आदतों को सुधार लो । क्योंकि तुम्हें तो पता ही होगा ज्यादा फास्ट फूड खाने से बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो जाती है । फास्ट फूड हमारे शरीर के लिए लाभदायक नहीं है । इसलिए हमारा तो जरूर होड़ है कि तुम फास्ट फूड ज्यादा मत खाया करो । सादा जीवन खाओ और स्वस्थ और सुखी जीवन व्यतीत करो ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेल्सन

#AnswerWithQuality

#BAL

Similar questions