Hindi, asked by afeef01, 17 days ago

अपने समत्र को पत्र सलखकि जन्मददन पि भेजे गए उपहाि के सलए धन्यवाद द जजए

Answers

Answered by ash8425
0

Answer:

Explanation:

गर्दनीबाग कॉलोनी,

पटना

दिनांक: 25-2-2021

प्रिय सखी प्रीती,

बहुत बहुत प्यार

आशा है तुम अपने परिवार सहित स्वस्थ एवं सानंद होगी, ईश्वर की कृपा से मैं भी अपने परिवार सहित कुशल मंगल से हैं। वैसे तो तुमसे बात करने और तुम्हें पत्र लिखने के लिए मुझे किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं पड़ती लेकिन यह पत्र लिखने का एक विशेष उद्देश्य अवश्य है। कल जब मैं विद्यालय से घर पहुंची तो मम्मी ने बताया कि तुम्हारी दोस्त ने तुम्हारे लिए उपहार भेजा है और वह तुम्हारे कमरे में रखा है। मैं दौड़ कर अपने कमरे में पहुंची जहां तुम्हारे द्वारा भेजा गया उपहार मेरा इंतजार कर रहा था। प्यारा-सा, सुंदर-सा बैग देख कर मैं बहुत खुश हो गई जिस पर मेरे नाम का पहला अक्षर भी अंकित था। इस उपहार के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद।

इस उपहार के लिए मैं तुम्हें विशेष तौर पर इसलिए धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि इस समय मुझे इस बैग की अत्यंत आवश्यकता थी। मेरे मन की बात तुम तक पहुंची यह हम दोनों की दोस्ती की अच्छी पहचान है।

जन्मदिन पर तुम्हारा साथ ना पाकर मैं थोड़ी दुखी थी लेकिन तुम्हारे न आने की वजह जानकर मैं तुम्हारी मजबूरी को समझ गई। गांव से तुम्हारे दादा-दादी तुम से मिलने आए थे इसलिए तुम नहीं आ सकी, उस समय तुम्हें उनकी जरूरत थी। तुमने बेहतर विकल्प चुना। आशा करती हूं कि अगला जन्म दिवस हम साथ ही मनाए। पुनः इस उपयोगी उपहार के लिए हार्दिक आभार। हम दोनों की दोस्ती अमूल्य है और इसके समक्ष भौतिक वस्तुओं का कोई मोल नहीं लेकिन फिर भी तुमने मेरी खुशियों का ध्यान रखा, इसके लिए भी तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद। शेष बातें अगले पत्र में,अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना और अपने छोटे भाई को मेरा ढेर सारा प्यार बोलना।

तुम्हारी अभिन्न सहेली

रोहिणी

hope it helps you

Similar questions