CBSE BOARD XII, asked by hassan97742, 4 months ago


अपने सपने के बारे में कविता की रचना कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
9

\Huge\bf\orange{Answer}

सपनों के पंख होते हैं

इनमें चमकीले रंग होते हैं

कुछ सच्चे होते हैं

कुछ बेरंग भी होते हैं

कुछ ढंग के होते हैं

कुछ बेढंगे भी होते हैं

सपने हंसाते भी हैं, रुलाते भी हैं

मन में उम्मीदें धुंधला जाएं

तो अनायास ही चेहरे पर

एक चमक सी भी ले आते हैं

सपनों के पंख होते हैं

इनमें चमकीले रंग होते हैं

Answered by aryakeshri2525
2

Answer:

सपना यानी ख्वाब,यानी ज़िंदगी,

जहां में देखो गौर से सबके ख्वाब हैं,

सब कुछ करना या पाना चाहते हैं,

कोई खुद के लिए,कोई किसी और के लिए,

हज़ार सपने देखते हैं,नींद वाला नहीं,

वो जो सोने देती नहीं,

हर बार याद दिलाती है मंज़िल अपनी,

अपनी तकदीर संवारने का मौका,

किसी के लिए नहीं खुद को पहचान दिलाने के लिए,

ये तकिए पर सिर रखे हुआ ख्वाब नहीं,

खुद को पहचान दिलाने का राह है,

जो कभी कभी भूतला देती है,

रास्ते में कभी कभी रुला देती है,

मंज़िल हैं यारों...गिरे तो पहले कदम पे भी थे,

कौन जानता है यही गिराना कल दौरना सीखा दे,

ख्वाब को पूरा करने के लिए ठिकाना बतला दे,

ख्वाब यानी मंज़िल,मंज़िल यानी ज़िंदगी,

ज़िंदगी यानी खुद की पहचान...पहचान से ही तो...

इस ब्राह्मण में कितने ग्रह हैं..इनका भी पता चला,

ख्वाब यानी मेरा सपना यानी वो लम्हा जिसके लिए,

मैं गणित में कमजोर होने पर भी आईआईटी चुना,

अरे पता नहीं की केमिकल कौन सा लोचा है...

फिर भी देखो साइंटिस्ट बनने का शौक है,

आज तक नहीं समझ पाया कि आखिर अर्थव्यवस्था कैसी है,

फिर भी देखो कॉमर्स ले बैठा,

सिर्फ एक उस सरफिरे से ख्वाब के लिए,

जिसको मैंने आज आखिरकार पा ही लिया।

Explanation:

No idea how is it but I hope u get help from it

Similar questions
Math, 2 months ago