अपने सपनों का भारत कैसा होना चाहिए
One paragraph !!
Answers
Answer:
मैं चाहता हूँ कि मेरे सपनों के भारत में सभी स्वस्थ, निरोग, शिक्षित, संपन्न तथा ईमानदार हों। वे जाति, धर्म, प्रांत, संप्रदाय आदि की भावना से ऊपर उठकर एक दूसरे के साथ प्रेम तथा सद्भाव से रहें यहाँ भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बेकारी, गरीबी तथा अशिक्षा का नामोंनिशान न हो। इस देश को आतंकवाद सांप्रदायिकता से मुक्ति मिले।
Explanation:
आशा है कि यह आपकी मदद करेगा ✌️
please anyone inbox me...
No copied answer.
मैं चाहता हूँ कि मेरा भारत विश्व मैं सबसे अग्रणी हाे। भ्रष्टाचार, कारी व बेरोजगारी का नामोनिशान तक भारत में न हो। सभी धर्मों के लोग मिलजुलकर रहें, सांप्रदायिक एकता का भाव है। देश विज्ञान, शिक्षा, योग, व्यापार-उद्योगों के क्षेत्र में, अधिक-से-अधिक उन्नति करें। नई संस्कृतियों का मेल इस प्रकार किया जाए कि भारतीय संस्कृति जो विश्व विख्यात है डगमगा न जाए। लोगों के हृदय में एक-दूसरे के प्रति प्रेम, सहानुभूति व सहयोग की भावना हो।