Hindi, asked by swatipatil0, 1 month ago


अपने शिक्षक/घर के बड़ों की सहायता से बुद्धिमानी की ऐसी कुछ सीखों का संकलन करें। चार्ट
पर सुंदर-सुंदर लिखकर अपनी कक्षा और पढ़ने के कमरे में टाँगें। यह कार्य सभी छात्र सामूहिक
रूप से भी कर सकते हैं।​

Answers

Answered by payalpathak687
1

Answer:

हम सब आज की इस दुनिया में इतना खोए है की हम अपने माता पिता भाई बंधू गुरु शिक्षक को सहायता तो दूर हम उन्हें सम्मान तक नहीं दे पाते हम यह भूल जाते है कि हम इन्हीं सब लोगों के कारण एक दिन अपने जीवन में सफल व्यक्ति बन पाते है। हम अपने माता पिता की सहायता करनी चाहिए खास कर अपनी मां की क्यूकी हमारी मां हमारे लिए दिन रात काम करती है इसीलिए हम अपनी मां के घर के काम काजों में हाथ बटाना चाहिए जैसे सबको खाना निकल कर देना सारे जूठे बर्तन वाश बेसिन में रख आना पौधों को पानी देना इत्यादि । हम अपने पिता की मदद कुछ इस प्रकार से कर सकते है कि हम उनकी सारी चीज़ें उनके सही स्थान पर रख दें आफिस से जब वह थक कर आए तो उनके खाने की थाली उनके कमरे तक पहुंचा सकें उनके सिर में दर्द होने पर उनका सिर दबा सके इत्ययादी । हम अपने गुरु / शिक्षक की सहायता कुछ इस प्रकार के सकते है कि जब वह हमें कक्षा में पढ़ाए तो हम आपस में बात ना करे उन्हें ज्यादा तंग ना करें पढ़ लिखकर इतने बड़े आदमी बन की हमारे शिक्षक /हमारे गुरु गर्व से कहा सके की यह मेरा विद्यार्थी रेह चुका है बस इन छोटी छोटी चीजों से हम अपने माता शिक्षक की मदद कर सकते हैं।

I hope this may help u

Similar questions