अपने शहर के नगर निगम आयुक्त को शहर के सौन्दर्यीकरण और दी गई सुविधाओं के लिए ऐक धन्यवाद पत्र लिखें ?
Answers
निगम आयुक्त को धन्यवाद पत्र
दिनांक – 16 जून 2019
सेवा में,
श्रीमान् निगम आयुक्त
मीरच नगर निगम,
मीरच शहर, उत्तम प्रदेश
विषय — शहर के सौंदर्यीकरण और अन्य सुविधाओं के लिये धन्यवाद पत्र
माननीय महोदय,
मैं समस्त मीरच शहर के वासियों की तरफ से आपके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुये धन्यवाद पत्र प्रस्तुत करता हूँ। आपके सतत् प्रयासों से हमारे शहर की सुंदरता दिन-ब-दिन बढती ही जा रही है। आपके द्वारा कार्यभार संभालने के पश्चात शहर के सौंदर्यीकरण में निरंतर परिवर्तन हुआ है। हमारी कालोनी का मुख्य पार्क पहले अत्यन्त बुरी हालत में था और उसमें कूड़े-करकट और आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता था। लेकिन अब वो पार्क अत्यन्त साफ-सुथरा हो गया है। अब हम निवासी नित्य सुबह पार्क में व्यायाम, सैर आदि का आनंद लेते हैं। नगरपालिक द्वारा जगह-जगह कूड़ेदान लगवाने से तथा इधर-उधर कूड़ा डालने पर दंड व्यवस्था लागू करने से लोग सफाई के प्रति सचेत हो गये हैं और शहर अधिक साफ-स्वच्छ दिखाई देने लगा है। निगम द्वारा समय पर कूड़ा उठा लिया जाता है। सड़को की स्थिति में भी सुधार हुआ है। पानी की आपूर्ति भी सुचारु रूप से है।
इन सब सुविधाओं में सुधार के लिये हम आपके आभारी हैं। इसके लिये हम पुनः आपका धन्यवाद कर सकते हैं।
धन्यवाद
अतुल शर्मा एवम् समस्त निवासी
मीरच
Answer:
He He He He He He He He He He