Hindi, asked by Plaksha250806, 2 months ago

अपने शहर की सड़कों को चौड़ा कराने के लिए नगर निगम को आवेदन पत्र लिखें
class 10​

Answers

Answered by Aparandongre
1

Answer:

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले(मोहल्ले का नाम/ एरिया का नाम) की सडकें ठीक ढंग से न बने होने के कारण तेज़ वर्षा होने से टूट जाती हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो जाता है। भरे हुए गंदे पानी से बीमारियां और गड्ढों से दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि इन जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।

धन्यवाद!

आपका नाम

निवासी- आपका निवास

दिनांक- आवेदन पत्र देने की तारीख

Explanation:

Hope it's helpful

Answered by Anonymous
2

Explanation:

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हमारे मोहल्ले(मोहल्ले का नाम/ एरिया का नाम) की सडकें ठीक ढंग से न बने होने के कारण तेज़ वर्षा होने से टूट जाती हैं।

बहुत कम चौड़ी होने की वजह से रोज बहुत से हमे रोज़ कोई न कोई मुसीबत झेलनी पड़ती है। अक्सर जाम लग जाता है और बहुत परेहानी होती है। सड़क टूटी होनी की वजह से जगह-जगह जलभराव हो जाता है। भरे हुए गंदे पानी से बीमारियां और गड्ढों से दुर्घटनाएं आये दिन होती रहती हैं। अतः आपसे निवेदन है कि इन जर्जर सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत करवाएं।

धन्यवाद!

I hope this will help you...

please Mark me as brianlasit..

Similar questions