अपने शहर के यातायात प्रमुख को शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर नियम बनाने के लिए पत्र।
Answers
महोदया,
आजकल सड़कों पर वहनों की संख्या दिन-प्रतिदिन, बढ़ती जा रही है। इसके कारण प्रायः जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं सड़क दुर्घटनाओ की संख्या का ग्राफ भी ऊपर उठता जा रहा है। यातयात व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण कहीं भी समय पर पहुँचना लगभग असंभव हो गया है। जिछले सप्ताह ही मेरे भाई को प्रतियोगिता के लिए पटना जाना था। एक घण्टे पहलें घर से निकलने के बावजूद भी ट्रैफिक जाम के चलते उसकी ट्रेन छूट गयी।
सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए सम्बद्ध अधिकारी का पत्र लिखिए।
ट्रैफिक नियमों की सूचारू व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना हो जाना आज एक सामान्य-सी बात हो गयी है। ट्रैफिक सिग्नल और वन-वे-ट्रैफिक की कारगर व्यवस्था से ही स्थिति पर नियंत्रण करना संभव होगा। मनचलें लड़कों द्वारा तेज रफ्तार में और बिना हैलमेंट ड्राइंविंग पर रोक लगाना आवश्यक है। नियमेां का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश जाना होगा।
आपसे सविनय आग्रह है। कि सुगम यातायात व्यवस्था के लिए त्वरित एवं प्रभारी कार्रवाई करें ।
भवदीय
दिनांकः नाम