Hindi, asked by nikhilpuneet2006, 8 months ago

अपने शहर में फैले रोगों की जानकारी देते हुए किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र संपादक को प्रकाशनार्थ पत्र लिखें ताकि स्वास्थ्य विभाग सचेत हो। ​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
8

Answer:

सेवा में

संपादक महोदय

हिंदुस्तान टाइम्स

नई दिल्ली – 11001

विषय :- शहर में फैल रही बीमारियों की ओर ध्यान आकृष्ट करने हेतु पत्र।

महोदय

सविनय निवेदन यह है कि , मैं पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहती हूं। यहां कई दिनों से लोगों को अन्जान बीमारियाँ घेर रही हैं। लगभग सभी घरों के सदस्य इन‌ बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इन‌ बीमारियों के लिए स्थानीय पार्षद से संपर्क किया गया किंतु वह केवल खोखला आश्वासन देते हैं। इस बीमारियों के निदान के लिए लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के पास भी शिकायत की किंतु वह भी इस समस्या की और गंभीर रूप से ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस समस्या के कारण स्थानीय जनता प्रभावित हो रही है।

डेंगू , मलेरिया जैसे बीमारियों ने पांव पसारना आरंभ कर दिया है। बीमारी के प्रभाव में यहां के स्थानीय जनता आ गए हैं। स्थानीय अस्पताल में निरंतर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अतः आपके माध्यम से मैं यह चाहता हूँ कि आप अपने पत्र में इस समस्या को उजागर करते हुए संबंधित अधिकारियों तक इस समस्या को पहुंचाकर स्थानीय लोगों को सुविधा मुहैया करने में मदद करें ।

धन्यवाद

प्रार्थी

सुनीता

पता पूर्वी दिल्ली कृष्णा नगर

दिल्ली 110097

Answered by nathpoulami726
1

Explanation:

I hope it will help u

Attachments:
Similar questions