Hindi, asked by rajputruler123, 10 months ago

अपने शहर में हो रही सप्ताहिक बाजार से पार्किंग आसुविधा का उल्लेख करते हुए पुलिस कमिश्नर को पत्र ​

Answers

Answered by Anonymous
26

Answer:

अपने शहर में हो रही सप्ताहिक बाजार से पार्किंग आसुविधा का उल्लेख करते हुए पुलिस कमिश्नर को पत्र

______________

सेवा में ,

श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदय

जमुई

दिनांक : २७/१२/२०१९

विषय : पार्किंग असुविधा के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं खैरा प्रखंड का एक स्थानीय निवासी हूं । दरअसल मैं आपको इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि मेरे शहर में जो साप्ताहिक बाजार लगता है । जिसमें कि बहुत सारे स्थानीय दुकान एवं बहुत सारे भारी दुकान भी यहां पर आकर लगाते हैं । बाजार लगाने से हमने किसी को नहीं रोका बल्कि इससे हमारा और सबों का फायदा है । लेकिन हमारी समस्या यह है कि इस बाजार में आने वाले खरीददार अपने वाहनों से आते हैं और हमारे घरों के पास अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं । जिससे हमें और हमारे घर वालों और आस पड़ोसियों को बहुत असुविधा होती है । हम आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाएं और बाजार के बगल वाले जमीन पर ही पार्किंग स्टैंड लगवाएं है ।

अतः हम सभी स्थानीय निवासियों की आप से अपील है कि , हमारे इस पत्र पर विचार करके कृपया हमारे परेशानी को दूर करें ।

भवदीय

देवेंद्र सिंह ,

महेंद्र भटनागर ।

Similar questions