Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

अपने शहर में तालाबंदी के दौरान अपने विद्यालय से होने वाली ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में अपने दोस्त को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by amansharma6314
4
गूगल क्लासरूप प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल
गीता ने बताया '' गूगल इन्कॉर्पोरेशन के सहयोग से सी.एम.एस. 'गूगल क्लासरूम प्लेटफार्म' का उपयोग कर रहा है, जहां सीएमएस शिक्षक छात्रों के कोर्स से सम्बन्धित शैक्षिक सामग्री एवं असाइनमेन्ट पोस्ट कर रहे हैं. इसके माध्यम से छात्र अपनी शैक्षिक जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. '' सेठ एम आर जयपुरिया स्‍कूल के प्रबन्‍धक के के सिंह ने बताया '' लॉकडाउन के कारण स्‍कूल-कॉलेज बंद हैं. लेकिन ऑनलाइन शिक्षण से बच्‍चों को लय में रखने में मदद मिल रही है.''
Answered by aryanpriyanshu64
25

प्रिया राज,

सप्रेम नमस्ते!

मैं यहां बिल्कुल ठीक हूं और आशा करता हूं कि तुम भी ठीक होगे तुम्हें पता है हमारे सर में तालाबंदी के दौरान मेरे विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है जिसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाता है इससे बहुत सारे बच्चों को परेशानियां भी होती है मगर वह ऑनलाइन पढ़ाई से ज्यादा खुद से पढ़ाई किया करते हैं ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो इसमें हम शिक्षकों के सामने अपने अपने प्रश्न व्यक्त कर सकते हैं और शिक्षक हमें उसका उत्तर देती है

शीश बातें मिलने बाद बताऊंगा तुम जल्दी से घर आ जाओ चाचा चाची को मेरा प्रणाम कहना

Explanation:

धन्यवाद

तुम्हारा मित्र

राम

Similar questions