Math, asked by kumarharish8195, 8 days ago

अपने शहर में तालाबंदी के दौरान महसूस की जाने वाली कठिनाइयों के संबंध में अपने दोस्त को पत्र लिखिए ।​

Answers

Answered by himanshu9846
10

Step-by-step explanation:

परीक्षा भवन

क. ख.

दिनांक - ,

प्रिय मित्र अमित ,

आशा है तुम वहाँ कुशल होगे । तुम जानते हो कि कोरोना इस महामारी से हमें बहुत -सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ना ही तो हम कहीं बाहर जा सकते हैं और ना ही हम बाहर से सब्जी फ्रूट आदि ला सकते हैं अगर हम बाहर निकलने का प्रयास करते हैं ,तो बाहर पुलिस वाले लाठीचार्ज कर देते हैं लेकिन वे भी क्या करें वे मजबूर है यह बहुत खतरनाक बीमारी है मैं जानता हूं कि हमें इनसे बहुत सी घटनाएं हो सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह हमारे फायदे के लिए ही है हमें जितना हो सके घर पर रहना चाहिए और सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल करना चाहिए तुम जितना हो सके घर पर रहो ताकि करोना सिर्फ हम और तुम सारे मिलकर इस को हरा सके

अंकल आंटी को मेरा प्रणाम

तुम्हारा मित्र

हिमांशु

Similar questions