अपने शहर में उत्पन्न पानी की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए जल विभाग अधिकारी
को पत्र लिखिए-
...
..
Answers
पत्र लेखन।
Explanation:
शहर में उतपन्न पानी की समस्या को लेकर जल विभाग अधिकारी को पत्र:
सेवा में,
श्रीमान जल विभाग अधिकारी,
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका।
विषय: शहर में हो रही पानी की समस्या के संदर्भ में।
महोदय,
मैं ,दीप देसाई, डोंबिवली शहर का निवासी हूँ। इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान हमारे शहर में हो रहे पानी की समस्या की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।
पिछले हफते से हमारे शहर में पानी की समस्या हो रही है, जिसके कारण शहर के सभी लोगों को गंभीर समस्याएं हो रही है।
नलों में पानी सिर्फ २ घंटों के लिए आता है। जल स्त्रोतों पर लोगों की भीड़ लगी होती है। एक बाल्टी पानी के लिए लोगों में झगड़े होते है।
यह माहौल देखकर ऐसा लगता है मानो हमारे शहर में अकाल पड़ गया है।इस मामले में जल विभाग अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद कोई संतोषजनक उत्तर नही मिल पाया है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप शीघ्र ही जलापूर्ति के लिए उचित व्यवस्था करें, जिससे हमें पानी की समस्या से मुक्ति मिल सकें।
भवदीय,
दीप देसाई,
डोंबिवली।
दिनांक: १० सितंबर, २०२१