अपने शहर में उत्पन्न पानी की समस्या की और ध्यान आकर्षित करते हुए जल विभाग अधिकारी को पत्र लितिबए -
please answer
and in Hindi please...
Answers
अपने शहर में उत्पन्न पानी की समस्या की और ध्यान आकर्षित करते हुए जल विभाग अधिकारी को पत्र लिखिए-
सेवा में,
श्रीमान जल विभाग अधिकारी जी,
बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका,
बंगलुरू।
विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु।
महोदय,
हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है।
आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश ।
सधन्यवाद
भवदीय
समस्त मोहल्लवासी
बसवनगुड़ी
Answer:
सेवा में,
श्रीमान जल विभाग अधिकारी जी,
बृहत बेंगलूरु महानगर पालिका,
बंगलुरू।
विषय : पेय जल की समस्या के समाधन हेतु।
महोदय,
हम बसवनगुड़ी के वार्ड नं. 36 में रहते हैं। इस पत्र के माध्यम से हम आपका ध्यान अपने क्षेत्र की पेय जल समस्या की ओर आकर्षित कर रहे हैं। हमारे वार्ड में आजकल पेय जल का इतना गहरा संकट छाया हुआ है कि लोगों का जीना दूभर हो गया है। नलों में पानी सुबह एक घंटे के लिए ही आता है।
आपसे अनुरोध है कि इस क्षेत्र में पानी के संकट को दूर करने के लिए पानी आने की समयावधि को बढ़वाने के लिए अधिकारियों को तुरंत निर्देश ।
सधन्यवाद
भवदीय
समस्त मोहल्लवासी
बसवनगुड़ी
Explanation: