Hindi, asked by benwalgunjan, 2 months ago

अपने शहर से करोना के करण विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन पढाई के संबंध में अपने दोस्त को पत्र लिखिए हिंदी में​​

Answers

Answered by ItzzCuteGirlLucky
1

Answer:

____________

_____________ Your address

___________

_____________

______________ your friend address

______________

________________ विषय

प्रिय इशिका,

आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार सकुशल हो। कोरोना के महामारी के बारे में तुमने सुना ही होगा। इसके दौरान हम लोग की ऑनलाइन पढ़ाई चालू हैं। हम लोग उतना पढ़ाई नहीं कर पाते जितना स्कूल जाकर करते थे। दिन भर मोबाइल को देखते देखते आंखे भी दर्द करने लगती हैं। किसी किसी को तो चश्में भी लग गए। अगर नेट नहीं मिल पाया तो आधी पढ़ाई उसी में छूट जाती है। में ईश्वर से प्रार्थना करूंगी कि जल्द से जल्द हमारा स्कूल खुले और हम लोग अच्छे से पढाई कर पाएं।

तुम्हारी प्यारी सखी

_______ अपना नाम

Similar questions