Hindi, asked by negishaurya760, 8 months ago

'अपना दुख भी एक है साथी, अपना सुख भी एक'
कक्षा, मोहल्ले और गाँव / शहर के किस-किस तरह के साथियों के बीच तुम्हें
इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे?​

Answers

Answered by manyaduhan5
6

मेरे साथी तो खूब है पर कक्षा मोहल्ले शहर के साथियों के बीच मुझे इस वाक्य की सच्चाई किसी किसी में महसूस होती है।जैसा कि आप सब जानते हैं हर व्यक्ति एक जैसा नहीं होता सबके अपने अपने विचार हैं अपनी अपनी अभिव्यक्ति है, सबके अपने अपने संस्कार हैं, कुछ मतलबी हो कर दोस्ती निभाना पसंद करते हैं कुछ दूसरे के साथ रहते हैं तथा अच्छे से उसका सुख में हो या दुख में उसका साथ जरूर निभाते हैं। कइयों का मानना होता है कि दोस्त ऐसा बनाओ जो तुम्हें मदद कर सके परंतु कईयों का मानना यह भी होता है कि दोस्त ऐसा बनाओ जिसको तुम मदद कर सके।आजकल इस कलयुग की दुनिया में ऐसे बहुत कम लोग हैं जो निस्वार्थ भावना से दूसरों का भला करते हैं।

मैं आशा करती हूं कि आपको मेरा यह उत्तर की पंक्तियां पसंद आई होंगी तथा मेरा यह उत्तर आपको बहुत मदद दे रहा होगा।

यदि आपको मेरे उत्तर की यह पंक्तियां पसंद आई हूं तथा आपको मेरी सोच अच्छी लगी हो तो मुझे फॉलो करें।

Answered by aman999999
2

Answer:

samaj nhi aya mujhe pto bye

Similar questions