‘अपना दुख भी एक है साथी अपना सुख भी एक’ कक्षा, मोहल्ले और गांव/ शहर के किस- किस तरह के साथियों के बीच तुम्हें इस वाक्य की सच्चाई महसूस होती है और कैसे?
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साथी हाथ बढ़ाना’
Answers
Answered by
68
‘साथी हाथ बढ़ाना’ साहिर लुधियानवी द्वारा लिखा एक उत्साहवर्धक गीत है। साहिर लुधियानवी कहते हैं कि व्यक्ति को मिलजुल कर काम करना चाहिए। एक व्यक्ति काम करने से थक सकता है किंतु यदि मिलजुल कर काम किया जाए तो काम जल्दी हो जाता है और वह कठिन से कठिन कार्य को भी सरलता से कर सकता है। मनुष्य अपने परिश्रम के बल पर अपना भाग्य बदल सकता है।
उत्तर :-
जब हमारी कक्षा दूसरी कक्षा से किसी के लिए प्रतियोगिता में जीत जाती है पूरी कक्षा को प्रसन्नता होती है व हार जाने पर दुखी होती है। गांव/ शहर में बिजली कटौती ,पेयजल की समस्या या प्राकृतिक आपदा के समय सभी दुखी होते हैं जैसे हम सब का दुख एक ही है। माता-पिता से शाबाशी मिलने पर मित्र के सफल होने पर सभी को प्रसन्नता होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
उत्तर :-
जब हमारी कक्षा दूसरी कक्षा से किसी के लिए प्रतियोगिता में जीत जाती है पूरी कक्षा को प्रसन्नता होती है व हार जाने पर दुखी होती है। गांव/ शहर में बिजली कटौती ,पेयजल की समस्या या प्राकृतिक आपदा के समय सभी दुखी होते हैं जैसे हम सब का दुख एक ही है। माता-पिता से शाबाशी मिलने पर मित्र के सफल होने पर सभी को प्रसन्नता होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by
3
Answer:
Thank you this is very helpful to me
Similar questions