Hindi, asked by anandimundokar, 18 hours ago

अपने देखें मेले पर 50 से 60 शब्दों का अनुच्छेद लिखें। ​

Answers

Answered by devilshadow029
5

answer:

एक मेला एक क्षेत्र जैसा लगता है, जिसमें सैकड़ों अस्थायी दुकानें हैं, जो विभिन्न उत्पादों को बेचकर लोगों को बेचती हैं, जो मेला देखने आते हैं। जबकि एक छोटे से गांव के मेले में खिलौने और मिठाई बेचने वाले फेरीवालों द्वारा चिह्नित किया जाता है, एक बड़ा शहर मेला एक बहुत बड़ा आयोजन होता है।

Answered by 12365424
6

Answer:

भारत देश में अलग-अलग त्योहार तथा कई देवी-देवताओं की जन्मतिथि पर मेले का आयोजन होता है। भारत में कई मेले जैसे रामदेव जी का मेला गोगाजी का मेला, पाबूजी का मेला इत्यादि काफी लोकप्रिय है| भारत में जितने भी मेले होते हैं, उनमें घूमने का मजा बहुत आता है। क्योंकि लोगों के लिए मेले का कार्यक्रम काफी मनमोहक और आनंदित होता है। हमारे देश हर बड़े त्योहारों पर बड़े बड़े मेलों का आयोजन किया जाता है। गांव और शहरों में आए दिन जब भी कोई त्यौहार आता है तो उस त्योहार पर मेले जरूर लग जाते हैं। मेले का आयोजन एक बहुत बड़े मैदान में किया जाता है। क्योंकि मेलों में बहुत बड़ी संख्या में लोग आते हैं तथा विभिन्न प्रकार की दुकानें मेलों में लगती है, इसीलिए मेलों का आयोजन बहुत बड़े मैदानों में किया जाता है।

भारत देश में अलग-अलग त्योहार तथा कई देवी-देवताओं की जन्मतिथि पर मेले का आयोजन होता है। भारत में कई मेले जैसे रामदेव जी का मेला गोगाजी का मेला, पाबूजी का मेला इत्यादि काफी लोकप्रिय है।भारत में जितने भी मेले होते हैं, उनमें घूमने का मजा बहुत आता है। क्योंकि लोगों के लिए मेले का कार्यक्रम काफी मनमोहक और आनंदित होता है।

Similar questions