Social Sciences, asked by siddharthsingh2905, 5 months ago

अपने दैनिक क्षेत्र से उदाहरण लेते हुए निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की गतिविधियों का तुलनात्मक अध्ययन कीजिए​

Answers

Answered by ahanamix
7

अपने क्षेत्र से उदाहरण लेकर सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक की गतिविधियों एवं कार्यों की तुलना कीजिए। निजी क्षेत्रक: (i) निजी क्षेत्रक में परिसम्पतियों पर स्वामित्व और सेवाओं के वितरण की ज़िम्मेदारी एकल व्यक्ति या कंपनी के हाथों में होता है। (ii) निजी क्षेत्रक की गतिविधियों का ध्येय लाभ अर्जित करना होता है।

Similar questions