Hindi, asked by jainumang21, 7 months ago

अपनी दिनचर्या के अनुसार अपनी एक दिन की डायरी लिखिए। ​

Answers

Answered by ashu098761
2

Answer:

पहला दिन:- आज मैं कितना खुश हूं इतना दुखी भी। कारण यह है कि हम अपना घर बदल रहे हैं। खुशी इस बात की है कि नए घर जाएंगे नए दोस्त मिलेंगे नए पड़ोसी मिलेंगे। और दुख इस बात का है कि इस जगह पर जो मेरे करीबी दोस्त हैं या जो मेरे अच्छे पड़ोसी थे उन्हें छोड़कर जाना पड़ रहा है। पर फिर भी तो कहीं यह खुशी है कि उनसे मिलने तो आ पाऊंगा।

दूसरा दिन:-आज हमारे स्कूल में मेरा दिन बड़ा ही मनोरंजक रहा। क्योंकि आज स्कूल में मैजिक दिखाने वाला आया था। उसने खूब सारे मैजिक दिखाएं। और उसने कुछ चीजें बनाकर हमें दिया भी। उसमें से मुझे भी एक चीज मिले इसलिए मैं बहुत खुश हूं।

Similar questions