Hindi, asked by ajaykumar735247, 10 months ago

अपने दुर्व्यवहार पर क्षमा मांगते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना - पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shantirana81
9

Answer:

सेवा में

श्रीमान् प्रधानाध्यापक

ABC उच्च विधालय,

दानापुर।

विषय: सहपाठी/शिक्षक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत के संबंध में।

महाशय / महाशया,

मैं, (नाम) आपके विद्यालय का वर्ग 7 का छात्र/छात्रा हूं। कल/आज कक्षा में अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के शिकायत के लिए यह पत्र लिख रहा/रही हूँ। मुझे यह कहते हुए खेद हो रहा है की कल/आज मेरे साथ विद्यालय मैं सहपाठी/शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। विधा के मंदिर में ऐसी घटानाएं अशोभनीय ही नही अपितु अति निंदनीय है। इस घटना से मेरे मन को बहुत ही ठेस पहुंची है मेरा मन दुखित है।

(यहाँ पर दुर्व्यवहार या झगड़े से समबंधित कारण या किस तरह का दुर्व्यवहार किया गया वर्णन करें।)

अत: मेरी आपसे से सविनय निवेदन है की इस घटना का संज्ञान लेते हुए अति शीघ्रता से इस पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें एवं विद्यालय प्रशासन से यह सुनिश्चित कराएँ की इस प्रकार की घटना किसी भी विधार्थी या शिक्षक के साथ न दोहराया जा सकें।

मैं आशा करता/करती हूँ की आप इस घटना का संज्ञान लेते हुए शिघ्र ही उचित कार्यवाही करेंगे/करेंगी।

धन्यवाद।

आपका विश्वासी छात्र/छात्रा,

नाम:

वर्ग/कक्षा:

अनुक्रमांक:

ABC उच्च विधालय,

दानापुर।

दिनांक:

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions