Hindi, asked by soyesh4khadka, 6 months ago

अपने दोस्त की अपनी यात्रा का वर्णन करने और
सिक्कम के पर्यटक और ऐतिहासिक स्मारक के रे
लिखे।
जानकारी​

Answers

Answered by asmitanaskar18
0

Answer:

पहाड़ जिन्हें पसंद होते हैं उनके लिए सिक्किम घूमना किसी जन्नत से कम नहीं। सिक्किम में बहुत से इलाके पहाड़ी है और इनकी ऊंचाई 280 मीटर से 8,585 मीटर तक है। इस राज्य की खूबसूरती इतनी है कि अपनी एक झलक भर दिखा कर किसी का भी दिल मोह सकती है। उत्तर पूर्व के इस राज्य की वैसे तो हर एक जगह देखने लायक है। और बात जब कुछ चुनिंदा जगहों की आती है तो चुनाव करने में मुश्किल होती है। लेकिन आपकी इस मुश्किल को आसान करने हमने चुने हैं सिक्किम के 14 बेहतरीन पर्यटक स्थल जहां जीवन में एक बार जाना तो बनता है।

Similar questions