Hindi, asked by mailsumanabanerjee, 2 months ago

अपने दोस्ती के बारे में लिख

Please Answer! ​

Answers

Answered by PRIYANSHU455445
0

I DON'T UNDERSTAND WHAT LANGUAGE U USE PLEASE CLASSIFY IT

Answered by himanshigarg076
1

मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम रोहन है । वैसे तो मेरे कई दोस्त है लेकिन रोहन मेरा सबसे खास और पक्का मित्र है । जब भी मैं किसी मुसीबत या परेशानी में होता हूँ वो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है । अपनी व्यस्त जीवन चर्या के बावजूद उसके पास मेरे लिए हमेशा समय राहत है । हम एक ही स्कूल में पढते है और वह मेरे घर के पास ही रहता है । वह बहुत समजदार है और पढ़ाई में शुरू से होशियार है और हमेशा मेरे पढ़ाई में सहायता भी करता है । हम हर काम साथ ही करते है । साथ में स्कूल जाते है , पढ़ाई करते है और  खेलते है । उसके साथ रहने से मुझे एक ऊर्जा मिलती है जो मुझे हर हाल में खुश रहने के लिए प्रेरित करती है । वह अनुशासन का पालन करता है और अपने सभी काम समय से करता है । वह अपने घर में माता – पिता भाई -बहन सभी का ध्यान रखता है । उसकी दोस्ती मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा है जो हमेशा मेरे साथ रहेगा ।

Similar questions