अपने दोस्त को एक पत्र अनोपचारिक पत्र लिखे की कैसे आपने कोरोनावायरस (COVID-१९) नामक महामारी के दौरान अपने दिन घर पर प्रतीबांधीत बताए।150 शब्दों में।
Answers
Answer:
मुझे अच्छे से याद है , जब हम शादी अपने भाई की शादी के लिए गाँव गए थे | मैंने अपनी दादी जी और बड़ो की बहुत मदद की और मुझे काम करने बड़ा मज़ा आया | मैंने दादी जी के साथ मिलकर फूल ले के आई थी और उसके बाद हमने सारे फूलों की बहुत सारी मालाएँ बनाई और पूरे को मालाओं से सजाया | गाँव में पानी भी बड़ी दूर से लाना पड़ता थे | सुबह और शाम मैं रोज़ पानी लेने जाती थी | एक दिन मिलकर हमने बहुत सारी मिठाइयाँ बनाई | अलग-अलग तरह की मिठाइयाँ बनाई और सारी सब रिश्तेदारों को देने के लिए डब्बों में डाली और उन सब पर नाम लिखकर एक साथ रख दिए ताकी उस समय कोई परेशानी ना हो | मैंने गाँव जा खाना बनाना भी सिखा | रोज़-रोज़ मैं सब की खाना बनाने में मदद करती थी | समय का पता नहीं चलता था पूरा दिन नए-नए काम करने में और सीखने में लग जाता था | सच में मज़ा बहुत आता था सब के साथ मिल कर काम करने में | हम सब को बड़ो की मदद करनी चाहिए और मदद करने से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है और उनको भी अच्छा लगता है |
_______________________________
❤❤ I hope it's helpful ❤❤
❤❤good day❤❤