Hindi, asked by sheleshmeena8, 9 months ago

अपने दोस्त को एक पत्र लिखिए दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए​

Answers

Answered by rananjay58
8

Answer:

15/26

अपना पता

प्रिय मित्र

मित्र का नाम

मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं यहां कुशलतापूर्वक हूं और आशा है कि तुम भी अपने समस्त परिवार के साथ कुशलतापूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे होगे मैं तुम्हें दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए से पत्र लिख रहा हूं इस बार मैं तुम्हारे घर नहीं आ सकता क्योंकि जैसा कि तुम जानते हो कि कोरोनावायरस चल रहा है और हमें अपने घरों पर ही रहना चाहिए इसलिए मैं इस पत्र वाला तुम्हें दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और साथ में माता पिता के द्वारा जी तुम्हारे लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। आशा है कि इस बार तुम मेरे ना आने की मजबूरी को समझो कि और मुझे माफ कर दोगे।

अपने माता-पिता को मेरी ओर से प्रणाम कहना तुम्हारे पति का इंतजार रहेगा आशा है कि तुम जल्दी ही मेरे पत्र का जवाब भेजो GE

तुम्हारा प्रिय मित्र

अपना नाम

I hope you like mark me brainliest like and follow me please

Similar questions