Hindi, asked by shreyash8782, 8 months ago

अपने दोस्त को एक पत्र लिखें, उसे आपको उपहार भेजने के लिए धन्यवाद​

Answers

Answered by shahidaahmed12111980
0

Answer:

25, टी नगर

चेन्नई (तमिलनाडु)

दिनांक…….

प्रिय मित्र अंजलि

बहुत प्यार।

आशा करती हूं कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य सकुशल होंगे। मैं बिल्कुल ठीक हूं।

तुमने मेरे जन्मदिन पर जो शुभकामना संदेश एवं उपहार भेजा है, उसके प्रति मैं तुम्हारा आभार व्यक्त करती हूं। यह उपहार मेरे प्रति तुम्हारे स्नेह का परिचायक है। उपहार के रूप में तुमने जो मेरे लिए सुंदर घड़ी भेजी है, वह मेरे सभी परिजनों को बहुत पसंद आई और मुझे तो खास तौर पर पसंद आई है। सभी लोग इस उपहार को देखकर बहुत खुश हैं और तुम्हारी और तुम्हारे उपहार की तारीफ भी की।

इस उपहार से मुझे समय का पता चलता रहेगा। यह उपहार मुझे समय का पाबंद बनाएगा। मुझे घड़ी की आवश्यकता भी बहुत थी। मैं भी सोच ही रही थी कि एक घड़ी खरीद लू , लेकिन तुमने मेरी इस इच्छा को पूर्ण कर दिया। इस अमूल्य भेंट को मैं सदैव संभाल कर रखूंगी।

माता जी को मेरा सादर अभिवादन।

तुम्हारी प्रिय मित्र

समीक्षा

Please mark me as brainliest

Answered by eknoork371
0

Answer:

I hope it will help you!!!!

Attachments:
Similar questions