Hindi, asked by has73, 3 months ago

अपने दोस्त को जन्मदिन के उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए एक पत्र लिखें

Answers

Answered by Itzcoolbaby
0

Answer

मित्र को जन्म दिवस पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद पत्र

परीक्षा भवन,

दिनांक..

प्रिय राहुल,

सप्रेम नमस्ते ।

मुझे पूर्ण आशा थी कि इस बार तुम जन्म दिवस पर बधाई देने के लिए अवश्य आओगे ; पर ऐसा नहीं हुआ। तुम्हारी उपस्थिति के स्थान पर सुन्दर उपहार, मिला ‘सचित्र विश्व उक्ति कोश’ का।

तुम्हारी अनुपस्थिति का कारण मुझे उचित-सा लगा। इसलिए तुम्हारे प्रति कोई शिकायत नहीं रही। इंसान परिस्थितियों का सेवक होता है, सो तुम भी स्वयं को उनसे न बचा सके। जब-जब मैं उक्तियाँ पढ़ता हूँ तब-तब तुम्हारा चेहरा मेरी आँखों के सामने नाच उठता है। तुमने उस संजीवनी बूटी का मुझे उपहार दिया है, जो जिन्दगी भर मुझे प्रकाश प्रदान करती रहेगी। इसके लिए तम बधाई के पात्र हो।

घर में सब को यथायोग्य नमस्कार व छोटों को प्यार।

तुम्हारा मित्र,

पवन

Answered by tinkik35
1

Answer:

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार।

हम सब यहाँ कुशल मंगल हैं और आशा करता हूँ की आप सब वहां ठीक होंगे। कल ही तुम्हारा भेजा हुआ कोरियर प्राप्त हुआ। देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुमने मेरे जन्मदिन पर इतनी उपयोगी भेंट मुझे दी है।

मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे मित्र को मेरा जन्मदिन स्मरण है और तुम्हारी यह भेंट मुझे हमेशा तुम्हारी याद दिलाती रहेगी।

अंकल आंटी को सादर प्रणाम और गोलू को प्यार

धन्यवाद,

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम)

Similar questions