अपने दोस्त को सैनिटाइजर और मास्क का महत्व बताते हुए पत्र लिखिए!!
Answers
Explanation:
स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को करें जागरूक
अमर उजाला ब्यूरो
बागपत। कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक करें। मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का महत्व बताएं। यह निर्देश शनिवार को डीएम शकुंतला गौतम ने अधिकारियों को दिए।
डीएम ने कोविड 19 कंट्रोल रूम में बीमारी की रोकथाम, संक्रमण बचाव के लिए अधिकारियों की बैठक ली। डीएम ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन के लिए बेहतर कार्य हुआ है, लेकिन और अधिक बेहतर कर आमजन को सुरक्षित किया जा सकता है। कोविड- हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। इसके अलावा जिले में करीबन 180 हेल्प डेस्क स्थापित है। प्रशासन ने तीन कोविड-19 केयर सेंटर स्थापित किए हैं। इनमें बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 430, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा में 50 और सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में 530 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 एल2 अस्पताल 30 बिस्तर और चार वेंटिलेटर का आईसीयू तैयार किया गया है। कोरोना के अब तक 72057 टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेट के अंतर्गत 16 परसेंट थे। जिनमें से 11 की अवधि पूर्ण हो चुकी है।