अपने दोस्त या सहेली को अंधविश्वासों से दूर रहने की देनेवाला पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
मलाड, मुंबई
पोद्दार पार्क
दिनांक – 1जनवरी 2021
मेरे प्रिय मित्र जयेश ,
मैं . तुमहारा सबसे अच्छा दोस्त महेश । मुझे उम्मीद है कि वहा सबकुछ कुशल और अच्छा होगा। तुमहारे माता और पिता भी ठीक होंगे मैंं भी यहां मुंबई में एक अच्छा जीवन जी रहा हूं और जॉब कर रहा हूँ ।
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामवासी अंधविश्वास से प्रभावित हो जाते है, वहीं महिलाएं टोनही जैसे कुरीतियों से प्रताडि़त होती है। बैगा-गुनिया एवं जादू-टोने से झांसे में आकर जनसामान्य ठगे जाते है। रायगढ़ जिले में विगत दिनों सिद्धि के नाम पर एक बच्चे की नरबलि चढ़ाई गई। समाज में व्याप्त इन्हीं अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए वैज्ञानिक सोच के साथ जन-जागृति की जरूरत है।
उक्त बातें गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम-खम्हार में आयोजित अंधविश्वास निर्मूलन जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि ढोंगी एवं पाखंडी लोग जादू-टोने के नाम पर जनसामान्य को बेवकूफ बनाते है। इसके लिए वे वैज्ञानिक तरीकों का उपयोग करते हुए कभी नीबू से खून निकालते है तो कभी आग पर चलकर जनसामान्य को अपने प्रभाव में लेते है। इन घटनाओं के पीछे वैज्ञानिक कारण होते है। तथा हमें इन अंधविश्वासों पर नहीं यकिन करना चाहिए ।
अपनी मां और पिता को मेरी और से नमस्कार कहना और समय निकाल के मिलने जरुर आना।
तेेरा प्यारा दोस्त
महेश |
do appreciate if helped!!