Hindi, asked by ankitasaha81, 1 month ago

अपने देश के बारे मे बताते हुए एक रोचक कविता लिखिए।



​please answer me please ​

Answers

Answered by adyav291105
4

Answer:

कविता : मेरा भारत देश महान

प्रीति सोनी

जिसकी सुहानी सुबह है होती होती सुनहरी शाम है

वीर बहादुर जन्मे जिसमें मेरा भारत महान है

भारत की माटी के पुतले लोहे के माने जाते हैं

गांधी, नेहरू, सुभाष, तिलक इस नाम से जाने जाते हैं

मेरे देश की माटी ऐसी, जहां जन्म लेते भगवान

मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान

सोने के हैं दि‍न यहां, चांदी की हैं रात

नदियों में अमृत की धार,सुंदर-सुंदर घाट

फिर बने सोने की चिड़ि‍या हम सबका है ये अरमान

मेरा भारत देश महान, मेरा भारत देश महान

hope it help u

Mark me Branilest

Answered by harshit1204
4

हे जन्म-भूमि मेरी,

तुझको मेरा नमन है।

दुनिया से खूबसूरत‍,

मेरा यही चमन है।

सागर जिन्हें पखारें,

तेरे युगल चरण हैं।

जो भाल पर मुकुट है,

हिमगिरि के वे शिखर हैं।

माता के दूध जैसी,

गंगा-जमना की धारा।

आंचल तेरा फहरता,

आसाम है हमारा।

दायां जो तेरा बाजू,

गुजरात, कच्छ भुज है।

संसार से निराली,

दिल्ली में तेरा दिल है।

हे जन्म-भूमि मेरी,

तुझको मेरा नमन है।

दुनिया से खूबसूरत‍,

मेरा यही चमन है।

साभार - बच्चो देश तुम्हारा

Please mark my answer as brainliest

Similar questions